गौरव वल्ल्भ ने छोड़ी कांग्रेस

गौरव वल्ल्भ ने छोड़ी कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने एक पोस्ट में यह जानकारी दी की वह इस पार्टी को क्यों छोड़ रहे हैं। जिसका कारण उन्होंने बताया की वह सुबह शाम संतान के विरुद्ध नारे नहीं लगा सकते और न ही वेल्थ क्रेटर्स को सुबह शाम गाली दे सकते हैं । इसके अतिरिक्त कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने भी कांग्रेस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है।

गौरव ने 4 अप्रैल की पोस्ट में लिखा,

कांग्रेस पार्टी आज जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने तीन अप्रैल को महारष्ट्र में अपने सबसे प्रमुख नेता संजय निरुपम को 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला सुना दिया था । और अब संजय का दावा है की पार्टी इस निर्णय लेने से पहले ही वो अपने पद को छोड़ चुके थे। इस दावे में उन्होंने कहा की फैसले से पहले ही वह अपना इस्तीफा का निर्णय ले चुके थे । और उनके पास इसका सबूत भी है। पिछले कुछ समय से संजय पार्टी के खिलाफ बोलना शुरू कर चुके थे। उन पर “INDIA” गठबंधन की सहयोगी शिवसेना के खिलाफ बोलने का भी आरोप था

संजय ने अपने X अकाउंट पर लिखा था :


ऐसा लगता है कि कल रात पार्टी को मेरा इस्तीफा मिलने के तुरंत बाद कांग्रेस ने मेरा निष्कासन जारी करने का फैसला लिया, इतनी तत्परता देखकर अच्छा लगा। बस यह जानकारी साझा कर रहा हूं. मैं आज दोपहर में मामले पर विस्तार से बयान दूंगा।

इसके पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल जी ने एक पत्र जारी किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि

Read More : Click Here

“अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री संजय निरुपम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निकलने के लिए मंजूरी प्रदान कि है। ” पिछले बहुत समय से निरुपम नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *