Bhvya Bishnoi

कौन है इकतीस साल का भव्य बिश्नोई

दादा तीन बार इलाके के मुख्यमंत्री रह चुके हैं पिता चार बार के विधायक, दो बार एम्पी और मां भी दो बार विधायक रही हैं। इसके बावजूद भी क्यों भव्य  बिश्नोई  का नाम कुछ मीडिया की  डाटा के हिसाब सेडिप्टी सीएम के स्थान के लिए सामने आया जिससे हरियाणा में सबको इस बात की हैरानी हुई है।

मंगलवार, 12 मार्च को मनोहरलाल खट्टर  के मुख्यमंत्री पदवी से त्यागपत्र देने के उपरांत इलाके की पोलिटिक्स में हड़गम मची हुई है। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की पदवी के लिए नायब सिंह सैनी को चुना गया है। डिप्टी सीएम के नाम के लिए अनुमान लगाए जा रहे हैं। जिसमें एक तरफ़, पूर्व-गृहमंत्री अनिल विज  हैं और दूसरी तरफ़, करनाल से एमपी संजय भाटिया  का नाम भी मीडिया में काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच कुछ मीडिया की जानकारी के अनुसार पार्टी 31 साल के एक लड़के पर निशाना साधे हुए दिखाई दे रही है। और आपको उसका  नाम बता देते है, आदमपुर विधानसभा सीट से एम् एल ए CSE बोर्ड में दिल्ली- एन सी आर के टॉपरों की और राज्य के सबसे युवन विधायक भव्य बिश्नोई  का। 

आखिर कौन हैं भव्य बिश्नोई? आईये जानते है।

नई दिल्ली में 16 फरवरी, 1993 को इनका जन्म हुआ। स्कूली पढ़ाई इन्होने गुरुग्राम के श्री राम स्कूल से की है। भव्य बिश्नोई पढ़ाई में निपुन और खेलने-कुदने वाले विद्यार्थी थे। इनका नाम 12वीं में ICSE बोर्ड और दिल्ली एन सी आर  के टॉपरों की लिस्ट में शुमार था, और राज्य  वह राज्य स्तर पर क्रिकेट, एथलेटिक्स और तैराकी जैसो में भी खेलते थे।फिर स्नातक के लिए लंदन में प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स ऐंड पॉलिटिकल साइंस गए वहां से अर्थशास्त्र में स्नातक किया। वहां वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे। इसके पश्चात अमेरिका के हार्वर्ड केनेडी स्कूल में लोक प्रशासन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

Read More : Click Here

उन्होंने अपने करियर की शुरुयात ग्लोबल एजुकेशन ऐंड लीडरशिप फ़ाउंडेशन में स्पेशल प्रोजेक्ट्स लीड के तौर पर की । वहां उन्होंने ‘ग्लोबल सिटीज़न इंडिया’ की अगवाई की। फिर 2018  में अपने दादा जी के नाम पर एक नॉन-प्रॉफ़िट संगठन, भजन ग्लोबल इम्पैक्ट फ़ाउंडेशन की शुरूयात की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *